बाइक चोर मौके पर धराया, लोगो ने की पिटाई

मैरवा . नगर के नवकाटोला रेलवे ढाला के पास खड़ी स्पेलेंडर मोटरसाइकिल की चोरी कर रहे एक बाइक चोर को लोगों ने मौके पर ही पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घायल चोर का इलाज पुलिस हिरासत में रेफरल अस्पताल में चल रहा है.पकड़ा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:04 PM

मैरवा . नगर के नवकाटोला रेलवे ढाला के पास खड़ी स्पेलेंडर मोटरसाइकिल की चोरी कर रहे एक बाइक चोर को लोगों ने मौके पर ही पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घायल चोर का इलाज पुलिस हिरासत में रेफरल अस्पताल में चल रहा है.पकड़ा गया चोर थाना क्षेत्र के तितरा के नबीबगंज का निजामुद्दीन नट बताया जाता है. बाइक यूपी के खामपार थाना क्षेत्र के छपवांकला गांव के कमलेश चौहान की बतायी जाती है, जो मैरवा में सब्जी बिक्र ी के लिए आया था. बीडीओ ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षणमैरवा . निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण मैरवा बीडीओ प्रशांत कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को ले नये वोटरो में काफी उत्साह देखा गया. सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ को तैनात किया गया है. कई बूथों का उन्होंने निरीक्षण किया और कई वोटरों से बात की और वोट के महत्व के बारे में लोगों को बताया. दो चोरों को पकड़ लोगों ने किया पुलिस के हवालेमैरवा . थाना क्षेत्र की सेवतापुर पंचायत के गोबरही में आधी रात में चोरी का प्रयास करते दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकडे गये चोर मैदनिया निवासी उमेश गुप्ता तथा दूसरा भोरे थाने के सिकतौली निवासी रामकृपाल चौहान बताया जाता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version