गरीबों का शोषण कर रहे फर्जी डॉक्टर
महाराजगंज : शहर में कु कुरमुत्ते जैसे फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों के क्लिनिक चल रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले गरीब इन डॉक्टरों के शिकार बन रहे हैं. पूर्व में इन फर्जी डॉक्टरों के क्लिनिक व निजी अस्पताल में कई मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु भी हो चुकी है. स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज […]
महाराजगंज : शहर में कु कुरमुत्ते जैसे फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों के क्लिनिक चल रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले गरीब इन डॉक्टरों के शिकार बन रहे हैं. पूर्व में इन फर्जी डॉक्टरों के क्लिनिक व निजी अस्पताल में कई मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु भी हो चुकी है.
स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की जाती है, पर पैसे के बल पर ये फर्जी डॉक्टर क्लिनिक व निजी अस्पताल का नाम बदल कर अपना फर्जीवाड़ा चालू रखते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के झोला छाप डॉक्टरों द्वारा रिक्शाचालकों, चारपहिया वाहन चालकों द्वारा मरीज निजी अस्पताल में लाने पर उन्हें बंधी-बंधायी रकम दी जाती है. इलाज के नाम पर गरीबों का आर्थिक शोषण किया जाता है.
बाद में मरीज का रोग बिगड़ने पर पटना या अन्य किसी बड़े शहर के डॉक्टर के यहां रेफर कर दिया जाता है. इस संबंध में महाराजगंज पीएचसी प्रभारी डॉक्टर एसएस कुमार ने बताया कि फर्जी चिकित्सकों पर कार्रवाई करने का जिला स्वास्थ्य विभाग से कोई आदेश प्राप्त नहीं है. आदेश मिलने पर छापेमारी की जायेगी.