मांगें पूरी नहीं होने पर गृहरक्षक करेंगे सीएम का घेराव

फोटो- 04 धरना में शामिल होमगार्ड जवान. सीवान. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ का धरना प्रदर्शन 11 वें दिन भी जारी रहा. सोमवार को जिला समादेष्टा कार्यालय पर धरना दे रहे होमगार्डों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा कि मंगलवार को 11 बजे पूर्वाह्न जिलाधिकारीका घेराव करेंगे. यदि इससे भी सरकार हमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 5:04 PM

फोटो- 04 धरना में शामिल होमगार्ड जवान. सीवान. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ का धरना प्रदर्शन 11 वें दिन भी जारी रहा. सोमवार को जिला समादेष्टा कार्यालय पर धरना दे रहे होमगार्डों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा कि मंगलवार को 11 बजे पूर्वाह्न जिलाधिकारीका घेराव करेंगे. यदि इससे भी सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है, तो आगामी 28 मई को पुलिस अधीक्षक का घेराव किया जायेगा. इसी क्रम में 30 मई को जिले के सभी विधायकों का घेराव गृह रक्षक करेंगे. जिले में हो रहे प्रदर्शन पर सरकार ध्यान नहीं देती है, तो आगामी छह जून को गृह रक्षक अपने बाल-बच्चों के साथ मुख्य मंत्री का घेराव करेंगे. इस मौके पर जिला सचिव शिवप्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष सीताराम यादव, अमरेंद्र कुमार सिंह, कन्हैया चौधरी, सुधीर कुमार प्रसाद, मो मुसलिम, बलिस्टर यादव, भगवान सिंह, राम प्रवेश बरनवाल, दिलनवाज अहमद, किताबुद्दीन, अली हसन, सत्येंद्र कुमार मिश्र, नेयाज अहमद, जय राम हरिजन, विक्रमा सिंह, राज किशोर सिंह, अशोक सिंह, हरेंद्र यादव, हरे राम यादव, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version