सांसद ने की महासंपर्क अभियान की शुरुआत

फोटो- 22 महा संपर्क अभियान का शुरुआत करते सांसद ओमप्रकाश यादव. सीवान. भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने पूर्व सांसद जनार्दन तिवारी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पार्टी के महा संपर्क अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि जनसंघ व भाजपा की नींव जिले में रखने वाले स्वर्गीय तिवारी के बिंदुसार गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:04 PM

फोटो- 22 महा संपर्क अभियान का शुरुआत करते सांसद ओमप्रकाश यादव. सीवान. भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने पूर्व सांसद जनार्दन तिवारी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पार्टी के महा संपर्क अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि जनसंघ व भाजपा की नींव जिले में रखने वाले स्वर्गीय तिवारी के बिंदुसार गांव से इस अभियान की शुरुआत करने पर हम गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी बूथों पर यह अभियान 25 मई से 15 जून तक चलेगा. इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता बिहार सरकार व महाग्ंठबंधन की पोल खोलेंगे. पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है. जिला मंत्री राहुल तिवारी ने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की बदौलत बिहार में सरकार बनायेगी. सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है. इस मौके पर संजय पांडेय, अनिल सिंह, विश्व कर्मा चौहान, विनय कुमार, मनीष तिवारी, महेश यादव, प्रभुनाथ यादव, छोटे लाल यादव, विवेक पटेल, संतोष यादव, कृष्ण मुरारी चौबे, नागा बाबा, दिनेश यादव, अजय तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version