सीएम राहत कोष में सेंट जोसेफ स्कूल ने दिये 51 हजार रुपये
फोटो.27- एसडीओ को चेक सुपुर्द करते स्कूल के प्राचार्य.महाराजगंज. शहर के सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य सीओ पूनुस ने भूकंप से पीडि़त लोगों की सहायता के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से सीएम राहत कोष में 51 हजार रुपये का चेक एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह को सौंपा. इसके लिए महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार ने […]
फोटो.27- एसडीओ को चेक सुपुर्द करते स्कूल के प्राचार्य.महाराजगंज. शहर के सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य सीओ पूनुस ने भूकंप से पीडि़त लोगों की सहायता के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से सीएम राहत कोष में 51 हजार रुपये का चेक एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह को सौंपा. इसके लिए महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार ने सेंट जोसेफ स्कूल परिवार को बहुत धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल होते हुए स्कूल के प्राचार्य ने पीडि़तों के प्रति जो सहानुभूति दिखायी है वह बड़प्पन कहा जायेगा. इस अवसर पर रंजीत तिवारी, हरिशंकर पांडेय, मोहन सिंह, वीजी मैम आदि उपस्थित थे.