17 दिन बाद लापता सिमरन मिली
दरौंदा़ : सिसवन प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश राय की पोती सिमरन पटना के चाइल्ड लाइन को हाथ लगी है़ दरौंदा थाना क्षेत्र के चंदन सिंह की बेटी पांच वर्षीया सिमरन 17 दिन पूर्व अपने मामा के घर से जाते समय चैनपुर बाजार से लापता हो गयी थी. रेल पुलिस ने सिमरन के संबंध […]
दरौंदा़ : सिसवन प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश राय की पोती सिमरन पटना के चाइल्ड लाइन को हाथ लगी है़ दरौंदा थाना क्षेत्र के चंदन सिंह की बेटी पांच वर्षीया सिमरन 17 दिन पूर्व अपने मामा के घर से जाते समय चैनपुर बाजार से लापता हो गयी थी.
रेल पुलिस ने सिमरन के संबंध में रविवार की शाम परिजनों को जानकारी दी.सिमरन को लाने उसके परिजन व पुलिस पटना के लिए रवाना हो गयी है़ मिली जानकारी के मुताबिक बीती आठ मई को सिमरन अपने माता-पिता के साथ सिलीगुड़ी से ममहर सिसवन थाना क्षेत्र हुसेना बंगरा गांव आने के क्रम में चैनपुर बाजार से लापता हो गयी थी़
उसके लापता होने के दो दिनों बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चैनपुर थाने का घेराव व आगजनी की थी़ तब एएसपी अशोक कुमार सिंह ने सिमरन की बरामदगी को ले टीम गठित की थी़ इस बीच 13 मई को रेल पुलिस ने पटना जंकशन से सिमरन को बरामद कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया.
इसके बाद बच्ची ने अपने सिलिगुड़ी में रह रहे परिजनों के संबंध में जानकारी दी, जिस पर सिलिगुड़ी चाइल्ड लाइन की मदद से उसके घर तक सूचना पहुंची.चैनपुर ओपी प्रभारी मनोज कुमार से बात करने की कोशिश की गयी, परंतु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया़