छह गैस सिलिंडरों की चोरी
सीवान. पार्वती गैस एजेंसी के गोदाम कीपर संजीव गुप्ता ने मुफस्सिल थाने की पुलिस लाइन निवासी जितेंद्र राय के खिलाफ छह गैस सिलिंडरों की चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि खाली सिलिंडरों से लदा ट्रक गोदाम में खड़ा था. उसी दौरान छह गैस सिलिंडरों की चोरी […]
सीवान. पार्वती गैस एजेंसी के गोदाम कीपर संजीव गुप्ता ने मुफस्सिल थाने की पुलिस लाइन निवासी जितेंद्र राय के खिलाफ छह गैस सिलिंडरों की चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि खाली सिलिंडरों से लदा ट्रक गोदाम में खड़ा था. उसी दौरान छह गैस सिलिंडरों की चोरी कर ली गयी. मारपीट की अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज सीवान. मुफस्सिल थाने के पड़रिया निवासी लक्ष्मण भगत ने गांव के ही कन्हैया भगत, प्रमोद प्रसाद, मोहन प्रसाद, लालती देवी के खिलाफ मारपीट कर घायल कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष के मोहन भगत ने लक्ष्मण भगत, सुदामा भगत, गोरख भगत, विश्वकर्मा भगत के खिलाफ भूमि विवाद में मारपीट कर घायल कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं भगवानपुर भेडि़या टोला निवासी रामेश्वर साह ने गांव के ही बुटूल महतो, सुरेश महतो, अशोक महतो, सुमित महतो, सुरेश महतो, उमेश महतो, शत्रुघ्न महतो, मुन्ना महतो, जमुनी महतो व गायत्री देवी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. गुठनी थाने के ताली कुरमाहा निवासी बृज बहादुर ने गांव के वृजभान व सुनील के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट कर घायल कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूर्व की दुश्मनी को लेकर दो गुटों में मारपीट दरौली . थाना क्षेत्र के सहजनिया पूनक गांव की लालमती देवी ने गांव के गोविंद राम, ओम प्रकाश, गौतम राम, योगेंद्र राम, सुरेंद्र राम, विजय राम व मुन्ना राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नामजद अभियुक्तों पर गले से सोने की चेन छीन लेने का भी आरोप है.