भाजपा में वापसी पर दी बधाई

बड़हरिया . को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की भाजपा में वापसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मिठाइयां खिलायीं. भाजपा मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि श्री सिंह की घर वापसी हुई है. उनके भाजपा में आने से पार्टी को और मजबूती प्रदान होगी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:04 PM

बड़हरिया . को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की भाजपा में वापसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मिठाइयां खिलायीं. भाजपा मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि श्री सिंह की घर वापसी हुई है. उनके भाजपा में आने से पार्टी को और मजबूती प्रदान होगी. इस अवसर पर श्री सिंह को बधाई देनेवालों में सरपंच अखिलेश कुमार सिंह, आशुतोष सिंह , पैक्स अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, उपमुखिया उमेश कुमार सिंह, भाजपा महामंत्री राजेश गिरि, मुखिया सुनील कुमार, जिला पार्षद वाल्मीकि प्रसाद गुप्ता, उमाशंकर साह, वैद्यनाथ सिंह, मुखिया बाबू लाल प्रसाद, जितेंद्र पटेल, मनोज कुशवाहा, डॉ सच्चिदानंद गिरि आदि शामिल हैं. कांग्रेस करेगी नुक्कड़ सभा बड़हरिया . बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जनसंवाद अभियान कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा करने को लेकर कांग्रेस के संगठन सचिव रिजवान अहमद ने एसडीओ से अनुमति प्राप्त की है. श्री अहमद ने बताया कि जन संवाद अभियान के तहत बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर 27 मई से एक जून तक नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर केंद्र सरकार की किसान, मजदूर व आम आदमी विरोधी नीतियों का खुलासा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version