टिकट चेकिंग के दौरान वसूला गया जुर्माना
सीवान.मंगलवार को सीवान जंकशन व थावे जंकशन पर किला बंदी चेकिंग के दौरान 1107 यात्रियों से चार लाख 96 हजार 905 रुपये के जुर्माने की वसूली गयी.अभियान का नेतृत्व वाराणसी मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक एके उपाध्याय ने किया. इस दौरान वाराणसी मंडल के 26 टीटी लगाये गये थे. इनके साथ डीसीआइ पीके श्रीवास्तव भी मौजूद […]
सीवान.मंगलवार को सीवान जंकशन व थावे जंकशन पर किला बंदी चेकिंग के दौरान 1107 यात्रियों से चार लाख 96 हजार 905 रुपये के जुर्माने की वसूली गयी.अभियान का नेतृत्व वाराणसी मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक एके उपाध्याय ने किया. इस दौरान वाराणसी मंडल के 26 टीटी लगाये गये थे. इनके साथ डीसीआइ पीके श्रीवास्तव भी मौजूद थे.