बड़हरिया में टेलीफोन सेवा ठप
बड़हरिया . स्थानीय बाजार स्थित टेलीफोन एक्सचेंज एक सप्ताह से पूरी तरह ठप है. इससे टेलीफोन व ब्रॉड बैंड धारकों सहित बैंकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि गत शुक्रवार को टेलीफोन एक्सचेंज का कार्ड ट्रांसफॉर्मर पर बंदर के गिर जाने के बाद जल गया था. उसके बाद एक्सचेंज के […]
बड़हरिया . स्थानीय बाजार स्थित टेलीफोन एक्सचेंज एक सप्ताह से पूरी तरह ठप है. इससे टेलीफोन व ब्रॉड बैंड धारकों सहित बैंकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि गत शुक्रवार को टेलीफोन एक्सचेंज का कार्ड ट्रांसफॉर्मर पर बंदर के गिर जाने के बाद जल गया था. उसके बाद एक्सचेंज के अधिकारियों व टेलीफोन कर्मियों ने जले कार्ड को बदलवाने की जहमत ही नहीं उठायी. नतीजतन उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.