हवन व भंडारे के साथ हुआ महायज्ञ का समापन
असांव . आंदर प्रखंड के निमीया पोखरा स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हो रहे नौ दिवसीय महायज्ञ का समापन बुधवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ हो गया़ इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें जयजो, भवराजपुर, चितौर, आंदर, खेढ़ाय सहित दर्जनों गांव के करीब तीन हजार से अधिक श्रद्घालुओं ने […]
असांव . आंदर प्रखंड के निमीया पोखरा स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हो रहे नौ दिवसीय महायज्ञ का समापन बुधवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ हो गया़ इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें जयजो, भवराजपुर, चितौर, आंदर, खेढ़ाय सहित दर्जनों गांव के करीब तीन हजार से अधिक श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया़ पूर्णाहुति यज्ञाचार्य चंद्रिका पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ करायी़ मौके पर यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक राजभर, सुनील प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, संतोष प्रसाद, संदीप प्रसाद, उमेश प्रसाद राजन, भीम सहित अन्य कार्यकर्ता व श्रद्घालु मौजूद थे़बीडीओ से सरपंच की शिकायतरघुनाथपुर . प्रखंड के पंजवार ग्राम कचहरी के पंचों ने सरपंच उमेश दूबे की शिकायत बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय से की है़ पंचों ने आवेदन में लिखा है कि सरपंच व उपसरपंच विगत तीन माह से पंचों का मानदेय व यात्रा भत्ता का भुगतान नहीं कर रहे हैं़ मांगने पर टाल-मटोल करते हैं. उन लोगों ने भुगतान प्रखंड कार्यालय से करने मांग की है. इस संबंध में सरपंच श्री दूबे ने बताया कि कुछ पंच हमेशा अनुपस्थित रहते हैं़प्रारंभिक शिक्षकों की हड़ताल समाप्तरघुनाथपुर . बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ ने हड़ताल समाप्त कर दी है़ उक्त जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष मंगल साह ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल व शिक्षा मंत्री पीके शाही के आश्वासन पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर हड़ताल वापस ली गयी है. श्री साह ने बताया कि मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री ने हमारे प्रतिनिधि मंडल को जल्द समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है़