तेलकथु ने नरकुल भगत टोले को हराया

क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैचफोटो – 06 – कप के साथ तेलकथु की टीम हसनपुरा (सीवान). प्रख्ंाड की लहेजी पंचायत के लहेजी मिठया गांव स्थित खेल के मैदान पर गुरु वार को बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर टूर्नामेंट का फाइनल मैच तेलकथु बनाम नरकुल भगत टोला के बीच खेला गया. इसके पूर्व मैच के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:05 PM

क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैचफोटो – 06 – कप के साथ तेलकथु की टीम हसनपुरा (सीवान). प्रख्ंाड की लहेजी पंचायत के लहेजी मिठया गांव स्थित खेल के मैदान पर गुरु वार को बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर टूर्नामेंट का फाइनल मैच तेलकथु बनाम नरकुल भगत टोला के बीच खेला गया. इसके पूर्व मैच के मुख्य अतिथि संजय कुमार, प्रमोद कुमार व विकेश कुमार ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर तथा टॉस उछाल कर खेल का शुभारंभ किया. मैच में पहले टॉस नरकुल भगत के टोला ने जीत कर क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए तेलकथु की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 118 रन बनायी, जवाब में उतरी नरकुल भगत टोले की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.3 ओवर में मात्र 85 रनों पर सिमट गयी, जिससे तेलकथु की टीम ने मैच 33 रनों से जीत लिया. मैच में अच्छे प्रदर्शन करनेवाले अफरोज खान को मैन ऑफ मैच तथा सीरीज मिथलेश भगत को दिया गया. अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों को ट्रॉफी प्रदान किया. मैच के संचालक धन्नु पासवान थे. कमेंटेटर शत्रुघ्न महतो, स्कोरर अफरोज हुसैन, एंपायर प्रदीप मांझी व साहेब यादव थे. मौके पर सुशील कुमार, सोनू कुमार, सरफराज, चंदन, पंकज, अभिषेक सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version