लापता छात्र का अब तक नहीं मिला सुराग

भगवानपुर हाट (सीवान). थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी सुनील सिंह के 14 वर्षीय पुत्र सुमित रंजन उर्फ प्रियदर्शी के छपरा से लापता हुए एक सप्ताह हो गये. लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं मिला है. प्रियदर्शी छपरा के गुदरी न्यू नारायणपुर कॉलोनी में राजनाथ सिंह के मकान में किराये पर रह कर इंटर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:05 PM

भगवानपुर हाट (सीवान). थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी सुनील सिंह के 14 वर्षीय पुत्र सुमित रंजन उर्फ प्रियदर्शी के छपरा से लापता हुए एक सप्ताह हो गये. लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं मिला है. प्रियदर्शी छपरा के गुदरी न्यू नारायणपुर कॉलोनी में राजनाथ सिंह के मकान में किराये पर रह कर इंटर की पढ़ाई करता था. उसके दादा डॉ भरत सिंह के अनुसार 22 मई की रात्रि में किसी दूसरे के नंबर से उसकी मां के पास उसका कॉल आया था. लेकिन उससे स्पष्ट बात नहीं हो पायी. बार-बार फोन कट जा रहा था. 23 मई को फोन किया गया, तो रिंग बजने के बावजूद उसने फोन नहीं उठाया. जब परिजन 24 मई को उसके कमरे में पहुंचे, तो पड़ोसी छात्रों से पता चला कि वह 22 मई की शाम से हीं कमरे में नहीं आया है. उसका कमरा खोला गया, तो उसका मोबाइल कमरे में ही था. इसे लेकर भगवान बाजार थाने में उसके पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिलने से घरवाले अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. घरवालों का आशंका है कि कहीं उसके दोस्तों या पड़ोसी छात्रों ने उसका अपहरण तो नहीं कर लिया है. बरामदगी को लेकर परिजनों ने वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version