profilePicture

गुड्डू मियां के घर कुर्की

हत्या, लूट सहित दर्जन भर मामलों में है आरोपित2010 से थी पुलिस को तलाश जीरादेई (सीवान). मुफस्सिल थाने के इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को कुख्यात अपराधी गुड्डू मियां के घर की कुर्की-जब्ती की गयी. चार थानों की पुलिस जीरादेई थाना क्षेत्र के करहनु गांव में गुड्डू के घर की कुर्की की. गुड्डू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:05 PM

हत्या, लूट सहित दर्जन भर मामलों में है आरोपित2010 से थी पुलिस को तलाश जीरादेई (सीवान). मुफस्सिल थाने के इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को कुख्यात अपराधी गुड्डू मियां के घर की कुर्की-जब्ती की गयी. चार थानों की पुलिस जीरादेई थाना क्षेत्र के करहनु गांव में गुड्डू के घर की कुर्की की. गुड्डू मियां की पुलिस को 2010 से ही तलाश थी. पुलिस के अनुसार, उस पर हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट संबंधी दर्जन भर मामले दर्ज हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके पहले भी उसके घर की कुर्की की गयी थी. उसके बाद उसने आत्मसमर्पण किया था. फिर वह फरार हो गया. न्यायालय से कुर्की का आदेश जारी होने के बाद कुर्की की कार्रवाई की गयी. श्री कुमार ने बताया कि पुलिस गुड्डू की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. कुर्की जब्ती के दौरान मुफस्सिल के थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, जीरादेई के थानाध्यक्ष सुनील कुमार, धनौती ओपी के थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, हुसैनगंज के थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र समेत दर्जनों जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version