किसानों के दर्द की चिंता / नहीं लेना है
फसल क्षति पूर्ति की राशि को पुराने लोन में किया जा रहा जमा महाराजगंज. भले ही सरकार व डीएम किसानों की फसल क्षति पूर्ति की राशि किसानों के खाते में अविलंब भेजने के लिए तत्पर हैं. लेकिन बैंकों के उदासीन रवैये के कारण किसान परेशान हैं. बीडीओ द्वारा राशि पीएनबी में भेज देने की बात […]
फसल क्षति पूर्ति की राशि को पुराने लोन में किया जा रहा जमा महाराजगंज. भले ही सरकार व डीएम किसानों की फसल क्षति पूर्ति की राशि किसानों के खाते में अविलंब भेजने के लिए तत्पर हैं. लेकिन बैंकों के उदासीन रवैये के कारण किसान परेशान हैं. बीडीओ द्वारा राशि पीएनबी में भेज देने की बात कही जाती है. वहीं, पीएनबी के शाखा प्रबंधक लिंक फेल होने की बात कह रहे हैं. कुछ किसानों के खाते में राशि भेजने की बात कही जा रही है. किसान परेशान हैं. वहीं, प्रख्ंाड के रिसौरा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्र के किसानों की मानें तो जो भी फसल क्षति पूर्ति बैंक को भेजी गयी है, जो किसान पूर्व में बैंक से कोई लोन लिये हैं, उनको मिलनेवाली फसल क्षति पूर्ति की राशि पुराने लोन में जमा कर ली जाती है. किसान गेहूं की फसल बरबाद होने से मानसिक रूप से परेशान हैं. किसानों के मानसिक दर्द पर मरहम लगाने के लिए दी जा रही फसल क्षति पूर्ति लोन में जमा करने से अन्नदाता और परेशान हैं. इस संबंध में रिसौरा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक से बात करना चाहा गया. नेटवर्क समस्या के कारण उनसे बात नहीं हो पायी.क्या कहते हैं एसडीओ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाख रिसौरा के बारे में शिकायतें प्राप्त हो रही है. जांच कराकर उच्चाधिकारियों को लिखा जायेगा.फोटो. 22अखिलेश कुमार सिंह, एसडीओमहाराजगंज