युवक की हत्या के बाद भीखपुर भगवानपुर गांव में सन्नाटा

हसनपुरा : एमएच नगर थाने के भीखपुर-भगवानपुर गांव निवासी सुरेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार सिंह को मंगलवार की रात चचेरे भाई द्वारा गोली मार कर दी गयी थी. घटना के तीसरे दिन गुरुवार को भी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. इस मामले में आंदर थाने के इंस्पेक्टर मोहम्मद युसुफ ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:35 AM
हसनपुरा : एमएच नगर थाने के भीखपुर-भगवानपुर गांव निवासी सुरेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार सिंह को मंगलवार की रात चचेरे भाई द्वारा गोली मार कर दी गयी थी. घटना के तीसरे दिन गुरुवार को भी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.
इस मामले में आंदर थाने के इंस्पेक्टर मोहम्मद युसुफ ने बताया कि ट्रेस के आधार पर चैनपुर ओपी, आंदर के थानाध्यक्ष, सिसवन के थानाध्यक्ष तथा एमएच नगर के थानाध्यक्ष द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
वहीं, इस घटना में आरोपित प्रमेंद्र सिंह के पिता मदन सिंह कैसे जख्मी हो गये, के मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घायल मदन सिंह का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है, जब उनका बयान आ जायेगा, तो ही स्पष्ट हो पायेगा कि उनको किसने मार कर जख्मी किया.
बताते चलें कि दो दिन पहले चचेरे भाई ने अन्य लोगों के साथ मिल कर अभिमन्यु सिंह को गोली मार दी थी. इस मामले में मृतक की छोटी बहन जूही कुमारी के बयान पर दर्जन भर लोगों को आरोपित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version