सीवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर साइंस का रिजल्ट घोषित किये जाने से पूर्व तानिया अहमद अपने परीक्षा परिणाम को लेकर काफी आशान्वित थी. उसे अपनी प्रतिभा पर पूरा भरोसा था, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि शिक्षक की एक छोटी-सी लापरवाही उसके भविष्य को चौपट कर देगी.
रिजल्ट घोषित हाने कि बाद उसके पैर तले जमीन तब खिसक गयी, जब भौतिक विज्ञान विषय में उसे फेल घोषित कर दिया गया. उसने जब कारण जानना चाहा, तो पता चला कि भौतिक विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा में उसे अनुपस्थित करार दिया गया है, जबकि वह परीक्षा में शामिल हुई थी. तानिया का वर्ष 2013 में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में जिले में छठा स्थान रहा था. तानिया डीएवी महाविद्यालय की छात्रा है.
तानिया के परिजनों ने जब मामले की तह तक जाना चाहा, तो पता चला कि महाविद्यालय के विज्ञान संकाय शिक्षक द्वारा कॉउंसिल को जो रिपोर्ट भेजी गयी है, उसमें इसे अनुपस्थित करार दिया गया है. जबकि भौतिक विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा मेंे वह शामिल है. परीक्षा का आयोजन 26 मार्च, 2015 को किया गया था. तानिया का अनुक्रमांक 10133 तथा इसका कॉपी नंबर 1186428 हैं.
इसने अपने क्रमांक के समक्ष अपना हस्ताक्षर भी किया हैं. इधर, छात्रा का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में पिता अयूब अहमद ने महाविद्यालय के प्राचार्य व विज्ञान संकाय को आवेदन देकर रिजल्ट सुधरवाने की माग की है. श्री अहमद ने बताया कि रिजल्ट में सुधार नहीं होने पर वे न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे.