छापेमारी में गिरफ्तारी की चर्चा
मैरवा . थाना क्षेत्र के सेवतापुर में गत दिनों हुई जितेंद्र सिंह की हत्या के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिन-रात एक किये हुए है. गुरुवार की रात से ही पुलिस द्वारा आरापितों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी, जिससे कयास लगने लगा कि किसी की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी की सत्यता […]
मैरवा . थाना क्षेत्र के सेवतापुर में गत दिनों हुई जितेंद्र सिंह की हत्या के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिन-रात एक किये हुए है. गुरुवार की रात से ही पुलिस द्वारा आरापितों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी, जिससे कयास लगने लगा कि किसी की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी की सत्यता के बारे में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि छापेमारी तो हुई है परंतु किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. सफाई अभियान का किया निरीक्षण मैरवा . रेलवे द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शुक्र वार को मैरवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण रेलवे कमांडेंट ने किया. इस दौरान सफाई तो मिली, मगर पेयजल के लिए लगाये गये चापाकल खराब मिले, जिसे तुरंत ठीक करा दिया गया. सफाई से संतुष्ट कमांडेंट आरके शर्मा के साथ सीनियर डीएमके एके त्रिपाठी ने एसएम आरबीएन पांडेय से वेलडन कहा. पीडि़ता को मिले दो लाख नकदमैरवा . रेलवे रैक पर काम करते लोडर से हुई दुर्घटना के दौरान मजदूर की हुई मौत के मुआवजे के लिए शुक्र वार को नकद दो लाख की राशि पीडि़ता सह उसकी पत्नी को दी गयी. यह रशि ठेकेदार की ओर से दी गयी. मालूम हो कि मुआवजेे की राशि के लिए पहले जो चेक दिया गया था, उसका हस्ताक्षर गलत निकला था और इसके लिए काफी हंगामा हुआ था. इसके बाद शुक्रवार को पीडि़ता को नकद राशि प्रदान की गयी.