आक्रोशितों ने किया चक्का जाम
तरवारा: आठ पहले मार्ग सड़क दुर्घटना में मारे गये भूंजा विक्रेता के परिजनों को मुआवजे की राशि नहीं दिये जाने से नाराज परिजन सड़क पर उतर गये. उनके साथ ग्रामीण भी थे. उन लोगों ने तरवारा-बसंतपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजा नहीं देने तक सड़क जाम रखने की चेतावनी कर रहे थे. […]
तरवारा: आठ पहले मार्ग सड़क दुर्घटना में मारे गये भूंजा विक्रेता के परिजनों को मुआवजे की राशि नहीं दिये जाने से नाराज परिजन सड़क पर उतर गये. उनके साथ ग्रामीण भी थे. उन लोगों ने तरवारा-बसंतपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजा नहीं देने तक सड़क जाम रखने की चेतावनी कर रहे थे. इधर जैसे ही बसंतपुर के पूर्व प्रमुख व स्थानीय जदयू विधायक के भाई को इसकी जानकारी मिली. मौके पर पहुंचे. वहीं सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था, लेकिन परिजन व ग्रामीण अपनी मांग पर डटे थे. दोनों नेताओं ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
बता दें कि तरवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी शिवजी साह (55) चौराहे पर घूम-घूम कर भूंजा बेचता था. गत चार जनवरी को गंडक नहर के समीप बसंतपुर की तरफ से आ रहे एक टैंकर ने उसे ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाते समय शिवजी ने दम तोड़ दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने तरवारा-बसंतपुर मार्ग को जाम कर दिया था.
मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने उचित मुआवजा मृतक के परिजनों को दिलाने का आश्वासन दिया था. लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी परिजनों को मुआवजा नहीं मिला. इससे परिजन आक्रोशित हो गये और ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को तरवारा-बसंतपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए मुआवजा मिलने तक सड़क जाम करते रहने की चेतावनी दे रहे थे. इधर सड़क जाम की सूचना मिलने पर महाराजगंज एसडीपीओ एमके बसंत्री ने महाराजगंज के बीडीओ प्रतिभा घोष, सीओ संतोष कुमार को पुलिस बल के साथ भेजा.
उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. इसी बीच बसंतपुर की पूर्व प्रखंड प्रमुख रेणू देवी, जदयू विधायक के भाई सह जदयू नेता ठाकुर अमरजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को बुला कर बात की और शीघ्र मुआवजे की राशि दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. मौके पर पचरुखी अंचलाधिकारी राम सकल राम, स्थानीय थानाध्यक्ष सरोज कुमार, दारोगा राजपत कुमार सहित पुलिस बल मौजूद था.