होमगार्ड जवानों ने विधायकों का घेरा
सीवान : अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर जिले के गृहरक्षकों द्वारा शनिवार को विधायकों का घेराव का उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में गृहरक्षकों ने सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, महाराजगंज विधायक डॉ कुमार देव रंजन तथा जीरादेई विधायक आशा पाठक का घेराव कर ज्ञापन […]
सीवान : अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर जिले के गृहरक्षकों द्वारा शनिवार को विधायकों का घेराव का उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में गृहरक्षकों ने सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, महाराजगंज विधायक डॉ कुमार देव रंजन तथा जीरादेई विधायक आशा पाठक का घेराव कर ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. बाद में संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की गयी. श्री सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गृहरक्षक जी-जान लगा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं.वहीं वर्तमान सरकार गृहरक्षकों के आंदोलन को भय और भ्रम फैला कर समाप्त करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मान लेती, तब तक हमारे जवान चट्टानी एकता का परिचय देते रहेंगे.
उन्होंने गृह रक्षकों से आगामी नौ जून को पटना में आयोजित अनिश्चितकालीन घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर शिवजी प्रसाद गुप्ता, सीताराम यादव, अमरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, कन्हैया चौधरी, सुधीर कुमार प्रसाद, रवींद्र सिंह, मो मुसलिम, बलिस्टर यादव, हरे राम पांडे, राजा चौधरी, जय राम हरिजन, अरविंद ओझा, जय राम प्रसाद, श्रीभगवान सिंह, मनोज सिंह, अली हसन,किताबुद्दीन, अंजनी श्रीवास्तव, रंजन बिहारी, वीएन सिंह, झामलाल चौधरी, अनीश सहित अन्य गृहरक्षक मौजूद थे.
गुठनी संवाददाता के अनुसार बिहार रक्षा वाहिनी के जवानों ने अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को स्थानीय विधायक रामायण मांझी से उनके आवाज पर मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा. नेतृत्व कैलाश सिंह, जनार्दन यादव, रामनाथ यादव ने संयुक्त रूप से किया.
जवानों का कहना है कि सरकार हमलोगों की मांगों को स्वीकार करें. इसके लिए विधायक के माध्यम से भी हमारी आवाज सरकार तक पहुंचे. विधायक रामायण मांझी ने कहा कि हम आपकी मांगों को समझते हैऔर ज्ञापन सरकार तक पहुंचायेंगे.
गृहरक्षकों ने विधायक का किया घेराव
दरौंदा संवाददाता के अनुसार बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में शनिवार को दरौदा की जदयू विधायक कविता कुमारी के निवास सिसवन प्रखंड के नंदा मुड़ा पर अपनी मांगों को लेकर घेराव किया.
विधायक ने आश्वासन दिया कि आप लोगों की सभी मांगें जायज है. मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगी. घेराव में रामाकांत सिंह, दरोगा राम, हरेराम यादव, अशोक सिंह, असलम हुसैन, छोटेलाल प्रसाद, रवींद्र कुमार मिश्र, बालगोविंद राम, अशोक तिवारी, अली हसन, ध्रुप सिंह, जनक बांसफोर, कृष्णा प्रसाद, हरेराम प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
मैरवा संवाददाता के अनुसार अपनी मांगों को लेकर पूर्व कार्यक्रम के अनुसार गृहरक्षकों ने शनिवार को विधायक आवास का घेराव किया.साथ ही आंदोलन का समर्थन करने की अपील करते हुए मांगों के निस्तारण की मांग की. इस दौरान विधायक आशा पाठक अपने आवास पर ही थीं
गृहरक्षकों ने अपना मांगपत्र विधायक को सौंपा़ इस मौके पर हरिशंकर प्रसाद साह, हरेराम पांडेय, बृजकिशोर पड़ित, मैनेजर सिंह, रामप्रवेश राम, रामाजी राय, श्रीप्रकाश राय, सुरेंद्र राय, रामतपेश्वर राय, रामाकांत यादव सहित अन्य थ़े