गड्ढे में पलटी कार, चार लोग घायल

बनियापुर : सड़क के निर्माण कार्य के लिए दोनों ओर खुदाई की मिट्टी से बने गढ्ढे में मारुति कार के पलट जाने से उस पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर निजी चिकित्सालय में चल रहा है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 6:58 AM
बनियापुर : सड़क के निर्माण कार्य के लिए दोनों ओर खुदाई की मिट्टी से बने गढ्ढे में मारुति कार के पलट जाने से उस पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर निजी चिकित्सालय में चल रहा है.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त गाड़ी पर सवार लोग दाढ़ीबाड़ी से बरात जा रहे थे, तभी दाढ़ीबाड़ी-कमता सड़क मार्ग पर धनगड़हा गांव में गाड़ी अनियंत्रित हो गड्ढे में पलट गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने पहुंच घायलों को गाड़ी से निकाल निजी चिकित्सालय में पहुंचाया.
छपरा (सदर) : आम आदमी पार्टी की सारण संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ जिले में एक कोर कमेटी का गठन चुनाव के बाद किया गया.
इसमें प्रेमचंद मांझी को सारण संसदीय क्षेत्र का संयोजक, राजीव विष्णु तिवारी को कोषाध्यक्ष, डॉ जयप्रकाश भारती को चिकित्सा मंच, राजीव कुमार सिंह को अधिवक्ता प्रकोष्ठ तथा संजय सिंह को मीडिया प्रकोष्ठ तथा नागेंद्र प्रसाद सिंह को सूचना के अधिकार मंच का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
कार्यकारिणी में संयोजक के रूप में उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी, सचिव के रूप में राजवंशी सिंह के अलावा धनंजय सिंह सोनू, भोला चौधरी का चयन हुआ. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 18 जून से जयप्रकाश की जन्मभूमि सिताब दियारा से आप के कार्यकर्ताओं द्वारा सिताबदियारा की मिट्टी का चंदन लगा कर भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन शुरू किया जायेगा.
रद्द रहीं अप व डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस : छपरा (सदर). छपरा-सोनपुर रेलख्ांड पर चलनेवाली 4006 तथा 4007 लिच्छवी एक्सप्रेस रविवार को अप तथा डाउन दोनों दिशाओं में जाने के लिये रद्द रही. अपरिहार्य कारणों से इस ट्रेन के रद्द होने से ट्रेन से यात्र करनेवाले यात्रियों को भारी परेशानी हुई.
कुछ यात्रियों को रेल प्रशासन द्वारा दूसरी ट्रेनों से भेजा गया, तो कई अपनी यात्र स्थगित करने को विवश हुए.

Next Article

Exit mobile version