profilePicture

सौ एकड़ में लगेगा डेयरी प्रोजेक्ट

लोगों को मिलेगा रोजगार फोटो- 14 प्रेसवार्ता करते कंपनी के सीओ व अन्य. सीवान. डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सीवान में डेयरी प्रोजेक्ट नीदरलैंड के सीयान होल्डिंग ग्रुप द्वारा लगाया जायेगा. इसकी स्थापना करीब सौ एकड़ में होगी, जिसमें 35 सौ गायें पाली जायेंगी. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी दिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 5:04 PM

लोगों को मिलेगा रोजगार फोटो- 14 प्रेसवार्ता करते कंपनी के सीओ व अन्य. सीवान. डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सीवान में डेयरी प्रोजेक्ट नीदरलैंड के सीयान होल्डिंग ग्रुप द्वारा लगाया जायेगा. इसकी स्थापना करीब सौ एकड़ में होगी, जिसमें 35 सौ गायें पाली जायेंगी. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी दिया जायेगा. इस संबंध में कंपनी के सीओ योहाना ने बताया कि सीवान के ही लोगों को इसमें रोजगार दिया जायेगा, ताकि यहां के लोगों को दूसरे प्रदेश व देश में रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़े. डेयरी प्रोजेक्ट के तहत गाय के दूध से घी, मक्खन, पनीर, मिल्क पाउडर, आइसक्रीम, दही व मिठाइयां तैयार कर बाजार में सप्लाइ की जायेंगी, जो भारत ही नहीं अन्य देशों में भी होगी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर चार जून को प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली में बैठक होगी और इस पर चर्चा की जायेगी. इसका प्लांट सदर प्रखंड के मुहीद्दीनपुर में लगाया जायेगा. सोमवार को सीओ योहाना ने प्रस्तावित स्थल का मुआयना भी किया. वक्फ बोर्ड के चेयरमैन व जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि इस उद्योग के लग जाने से लोगों को रोजगार मिलेगा और सीवान के लिए यह कार्य अनोखा होगा. अब सीवान में विदेशी लोगों द्वारा उद्योग लगाये जाने से यहां के लोगों को काफी लाभ होगा. इस मौके पर जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी, इरशाद अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version