डीएसपी से मिले डकैतीकांड के पीडि़त

फोटो. 20 डीएसपी से मिलने जाते डकैती कांड के पीडीतदरौंदा . थाना क्षेत्र की रूकुंदीपुर पंचायत स्थित भरोसकुंअर के टोला निवासी अनिल कुमार सिंह के यहां नौ दिन पूर्व हुए डकैती कांड का अब तक पुलिस के द्वारा खुलासा नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने डीएसपी अवकाश कुमार से मुलाकात की. ग्रामीणों ने डीएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 7:04 PM

फोटो. 20 डीएसपी से मिलने जाते डकैती कांड के पीडीतदरौंदा . थाना क्षेत्र की रूकुंदीपुर पंचायत स्थित भरोसकुंअर के टोला निवासी अनिल कुमार सिंह के यहां नौ दिन पूर्व हुए डकैती कांड का अब तक पुलिस के द्वारा खुलासा नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने डीएसपी अवकाश कुमार से मुलाकात की. ग्रामीणों ने डीएसपी से कहा कि दरौंदा पुलिस के रवैये पर विश्वास नहीं है.अपने स्तर से इस कांड की जांच की जाये.डीएसपी ने ग्रामीणों को बताया कि डकैती कांड में सम्मिलित गिरोह की पहचान कर ली गयी है. शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर इसका खुलासा कर दिया जायेगा.पीडि़त अनिल कुमार सिंह के साथ भोला सिंह, पतिराम सिंह, प्रदीप तिवारी, सतेंद्र सिंह, सुशांत सिंह आदि थे.कल से खुलेंगे दरौंदा के सभी विद्यालयदरौंदा . प्रखंड के उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय गुरुवार से खुल जायेंगे. बीइओ अजय कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर पर सोमवार को पटना में बैठक हुई. इसके बाद निर्णय हुआ कि गुरुवार से विद्यालय खोल दिये जायेंगे. बीइओ ने सभी प्रधानाध्यपकों को आदेश जारी कर दिया है. गुरुवार से विद्यालयों में पहले की तरह मॉर्निंग क्लास चलेगा. मालूम हो कि भूकंप के बाद ऑफ्टर शॉक की संभावना के मद्देनजर नीतीश सरकार के निर्देश पर गत 13 मई से स्कूलों को बंद कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version