मजार पर रात भर की इबादत
हुसैनगंज . प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात में शब-ए-बरात मनायी गयी. सभी मुसलिम समुदाय के घरों पर रात भर दीप जलते रहे. अपने पूर्वजों को याद करने के लिए बूढ़े, युवा और बच्चों उनके मजार पर जाकर नमाज पढ़ कर इबादत की. वहीं छोटे-छोटे बच्चे शाम से सुबह तक पटाखे छोड़ते रहे. इस अवसर […]
हुसैनगंज . प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात में शब-ए-बरात मनायी गयी. सभी मुसलिम समुदाय के घरों पर रात भर दीप जलते रहे. अपने पूर्वजों को याद करने के लिए बूढ़े, युवा और बच्चों उनके मजार पर जाकर नमाज पढ़ कर इबादत की. वहीं छोटे-छोटे बच्चे शाम से सुबह तक पटाखे छोड़ते रहे. इस अवसर पर सभी मसजिदों को रंगीन रोशनी से सजाया गया था. सभी कब्रिस्तानों पर रात भर चहल-पहल बनी रही. हुसैनगंज, बघौनी, गोपालपुर, पूर्वी हरिहांस, पश्चिमी हरिहांस, बड़रम, छाता, छपिया, मड़कन जुड़कन, पकवलिया, सिधवल, मचकना, चांप आदि पंचायतों में शब-ए-बरात शांति पूर्ण ढंग से मनायी गयी. सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस गश्त कर रही थी.