दो हजार बेरोजगारो को आज मिलेगी नौकरी
वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में लगेगा नियोजन सह मार्ग दर्शन मेलाराज्य व देश की 20 कंपनियां ले रही हैं भागऑन द स्पॉट मिलेगा नियोजनपत्रसंवाददाता, सीवानशहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को लगनेवाले नियोजन सह मार्ग दर्शन मेले में करीब दो हजार से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. […]
वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में लगेगा नियोजन सह मार्ग दर्शन मेलाराज्य व देश की 20 कंपनियां ले रही हैं भागऑन द स्पॉट मिलेगा नियोजनपत्रसंवाददाता, सीवानशहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को लगनेवाले नियोजन सह मार्ग दर्शन मेले में करीब दो हजार से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए राज्य व देश के अलग-अलग कोनों से लगभग 20 क ंपनिया भाग ले रही हैं. मेले का आयोजन श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित किया गया है. इस मेले में पांचवी कक्षा से लेकर एमबीए व बीटेक पास तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. मेले के दौरान जहां कई अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट नियोजनपत्र दिया जायेगा, वहीं कुछ अभ्यर्थियों का चयन बाद में साक्षात्कार के दौरान किया जायेगा. प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी भरत राम ने बताया कि मेले में सिक्यूरिटी गार्ड से लेकर इंजीनियर तक को नौकरियां प्रदान की जायेंगी. श्री राम ने बताया कि मेले में भाग लेनेवाले इच्छुक अभ्यर्थी को स्व लिखित बायोडाटा के साथ प्रमाणपत्रों की छाया प्रति के साथ में लाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि बायोडाटा के ऊपर जिस कंपनी में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी भाग लेना चाहता है, उसका उल्लेख करना अनिवार्य होगा. इस नियोजन सह मार्ग दर्शन मेले मेंे जो कंपनियां मुख्य रूप से भाग लेंगी, उनमें हीरो मोटर कॉर्प, यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड, शिव शक्ति फर्टिलाइजर्स, एसआइएस सिक्यूरिटी व मिशा सिक्यूरिटी प्रमुख रूप से शामिल हैं.