धीरे-धीरे उठने लगा है फर्जीवाड़े से परदा
सीवान . शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े से परदा धीरे-धीरे उठना शुरू हो गया है. उच्च न्यायालय द्वारा निगरानी से जांच के आदेश के बाद फर्जी शिक्षक हासिये पर जाते दिखायी दे रहे हैं. एक तरफ जहां उनके प्रमाणपत्रों में कमियां हंै, वही नियोजन के लिए दिये गये आवेदन मेंे पति को ही बदल दिया गया […]
सीवान . शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े से परदा धीरे-धीरे उठना शुरू हो गया है. उच्च न्यायालय द्वारा निगरानी से जांच के आदेश के बाद फर्जी शिक्षक हासिये पर जाते दिखायी दे रहे हैं. एक तरफ जहां उनके प्रमाणपत्रों में कमियां हंै, वही नियोजन के लिए दिये गये आवेदन मेंे पति को ही बदल दिया गया है. एक ऐसा ही मामला सदर प्रखंड की पंचायत नियोजन इकाई सियाड़ी में देखने को मिला है, जहां एक शिक्षिका द्वारा दो स्थानों पर नियोजन के पूर्व दिये गये आवेदन में अपने पति के नाम सहित अन्य सूचनाओं के साथ छेड़छाड़ की गयी है. वर्तमान में शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय सियाड़ी में कार्यरत है. गौर करने वाली बात यह है कि शिक्षिका द्वारा दोनों आवेदन एक ही नियोजन इकाई में अलग-अलग स्थानों पर दिये गये हैं. एक स्थान पर शिक्षिका ने अपने आवेदन में ग्राम बरहन गोपाल, उम्र 20 वर्ष का जिक्र किया है, वहीं दूसरी ओर दूसरी नियोजन इकाई में दिये आवेदन में ग्राम बिंदुसार बुजुर्ग उम्र 25 वर्ष का जिक्र किया है, जबकि इनके दोनों जगहों पर दिये गये प्रमाणपत्रों में जन्म की तारीख 12 जुलाई, 1989 है.