17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडकी बचाओ अभियान को लेकर आमसभा

सीवान. प्रखंड के चौकीहसन मध्य विद्यालय के प्रांगण में छोटी गंडकी बचाओ अभियान के तत्वावधान में अभियान के मुख्य संरक्षक संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. विदित हो कि छोटी गंडकी नदी चाचोपाली के पास गाद से भर चुकी है व पानी का बहाव बंद है. इसके चलते बड़हरिया, गोरेयाकोठी व […]

सीवान. प्रखंड के चौकीहसन मध्य विद्यालय के प्रांगण में छोटी गंडकी बचाओ अभियान के तत्वावधान में अभियान के मुख्य संरक्षक संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. विदित हो कि छोटी गंडकी नदी चाचोपाली के पास गाद से भर चुकी है व पानी का बहाव बंद है. इसके चलते बड़हरिया, गोरेयाकोठी व महाराजगंज के किसानों की फसल हर साल मारी जा रही है. आमसभा में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 जून को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस नदी की विनाश लीला की फिल्म दिखा कर किसानों की समस्याओं को उजागर किया जायेगा. आमसभा में अली नगर, तरहटा, बसिलपुर, चाड़ी, मेघावर, चांदपुर, सिंकंदरपुर, हरिहरपुर लालगढ़, मिर्जापुर, महम्मदपुर, कला डूमरा, कतालपुर सहित 33 गांवों के किसानों ने भाग लिया. युवती का शव बरामद सीवान. गुरुवार को जामो बाजार थाना क्षेत्र के हरिहरपुर काला गांव में एक युवती का शव कुएं मिला. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. सुबह गांव के लोग शौच के लिए गये, तो उन लोगों ने कु एंमें एक शव देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष मो अकबर ने घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान गांव के ही राम एक बाल प्रसाद की पुत्री अनीता कुमारी के रूप में की है. मो अकबर ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें