24 घंटे में कार्य योजना तैयार कर दें रिपोर्ट
सांसद आदर्श ग्राम को लेकर डीएम ने लिया विभागीय अफसरों का क्लासकार्य योजना के आधार पर कार्यों में तेजी लाने का दिया गया निर्देशसीवान.सांसद आदर्श ग्राम के रूप में जीरादेई के चयन के एक वर्ष पूरा होने के बाद भी धरातल पर कोई कार्य न होने का अफसरों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. इसके […]
सांसद आदर्श ग्राम को लेकर डीएम ने लिया विभागीय अफसरों का क्लासकार्य योजना के आधार पर कार्यों में तेजी लाने का दिया गया निर्देशसीवान.सांसद आदर्श ग्राम के रूप में जीरादेई के चयन के एक वर्ष पूरा होने के बाद भी धरातल पर कोई कार्य न होने का अफसरों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. इसके चलते शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें अब तक कार्य योजना तैयार न करनेवाले विभागीय अफसरों का क्लास लेते हुए शनिवार की शाम पांच बजे तक डीआरडीए कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक में विद्युत,स्वास्थ्य,कृषि,ग्रामीण विकास विभाग समेत अन्य विभागों को निर्देशित किया गया कि कार्य योजना तैयार होने के बाद उसे पूर्ण करने मंे तेजी लाएं, जिससे आनेवाले दिनों में कार्य में तेजी लायी जा सके. बैठक में विशेषकर सड़कों व नाली का निर्माण, विद्युत आपूर्ति में सुधार, सफाई, हर घरों में शौचालय समेत अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करना है. बैठक में डीडीसी रविकांत तिवारी, डीआरडीए के निदेशक रामानुज, सीएस डॉ अनिल कुमार चौधरी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे. उधर हालात यह हैं कि एक माह पूर्व ही कार्य योजना तैयार कर रिपोर्ट देने का शासन ने निर्देश दिया था. सबसे खास बात यह है कि सांसद आदर्श ग्राम के मद में भारत सरकार द्वारा कोई अतिरिक्त बजट नहीं दिया जाना है.