कार्यकर्ता सम्मेलन को ले सांसद व विधायक ने की बैठक

फोटो15- प्रेसवर्ता करते सांसद, विधायक व अन्य.हसनपुरा . प्रख्ंाड की उसरी बुजुर्ग पंचायत स्थित माईराम की मठिया के समीप सात जून को होने वाले भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शुक्र वार को भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव व रघुनाथपुर भाजपा विधायक विक्र म कुंवर ने संयुक्त रूप से एक प्रेसवार्ता कर कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 7:04 PM

फोटो15- प्रेसवर्ता करते सांसद, विधायक व अन्य.हसनपुरा . प्रख्ंाड की उसरी बुजुर्ग पंचायत स्थित माईराम की मठिया के समीप सात जून को होने वाले भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शुक्र वार को भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव व रघुनाथपुर भाजपा विधायक विक्र म कुंवर ने संयुक्त रूप से एक प्रेसवार्ता कर कहा कि सम्मेलन में रघुनाथपुर विस की पुन: सीट जीतने व केंद्र प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित आधा दर्जन नेता सम्मेलन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में गिरती विधि व्यवस्था से बढ़ रहे अपराध, अपहरण, लूट, हत्या व बलात्कार से आम जनता त्रस्त है. सांसद ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सजग बनाया जा रहा है, ताकि सरकार को उखाड़ फेंका जा सके. मौके पर हसनपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, रघुनाथपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज सिंह राणा, अविनाश कुमार, छोटेलाल साह, प्रभुनाथ यादव, अजय शर्मा, मनोज, धूरेंद्र यादव, अजीत कुमार पांडेय, दीपक कुमार, शंभु यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version