लावारिस पड़े हैं अस्पताल के महत्वपूर्ण कागजात
सीवान . 20 अप्रैल को सदर अस्पताल में हुई तोड़-फोड़ व आगजनी के बाद अस्पताल के कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड या तो जल गये या गायब हो गया. यह जांच का विषय है कि रिकॉर्ड साजिश के तहत जलाये गये या आक्रोशित लोगों ने जला दिये. इस घटना की आड़ में विभाग के कई कर्मचारियों द्वारा […]
सीवान . 20 अप्रैल को सदर अस्पताल में हुई तोड़-फोड़ व आगजनी के बाद अस्पताल के कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड या तो जल गये या गायब हो गया. यह जांच का विषय है कि रिकॉर्ड साजिश के तहत जलाये गये या आक्रोशित लोगों ने जला दिये. इस घटना की आड़ में विभाग के कई कर्मचारियों द्वारा जले हुए महत्वपूर्ण रिकॉर्ड के अलावा बचे कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड को गैर जिम्मेदाराना तरीके से रखा गया है.अस्पताल में कहीं से किसी कागजात की मांग हो रही है, तो कर्मचारी दो टूक जवाब दे रहे हैं कि आगजनी में सब कुछ जल गया. निर्माणाधीन इमरजेंसी वार्ड के बिना दरवाजे के कमरे में रखे गये कागजात में दवा वितरण व इंज्यूरी रिपोर्ट के अलावा कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड शामिल हैं.