पिता ने नवजात बच्ची को गला दबा कर मार डाला
बड़हरिया : थाने के तेतहली पूरब टोले में पिता ने ही अपनी 15 दिनों की बच्ची को गुरुवार की रात गरदन दबा कर इसलिए मार डाला, क्योंकि वह चाहता था कि उसे पहली संतान पुत्र के रूप में पैदा हो. भामोपाली के रामा महतो का पुत्र उपेंद्र महतो गुरुवार की शाम को ससुराल तेतहली पूरब […]
बड़हरिया : थाने के तेतहली पूरब टोले में पिता ने ही अपनी 15 दिनों की बच्ची को गुरुवार की रात गरदन दबा कर इसलिए मार डाला, क्योंकि वह चाहता था कि उसे पहली संतान पुत्र के रूप में पैदा हो. भामोपाली के रामा महतो का पुत्र उपेंद्र महतो गुरुवार की शाम को ससुराल तेतहली पूरब टोला के महाजन महतो के घर आया था. उपेंद्र ने 15 दिन की बच्ची की हत्या गला दबा कर कर दी.