profilePicture

बेटिकट दो सौ रेलयात्रियों से वसूले गये 50 हजार

सीवान . शनिवार को आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एके गुप्ता के नेतृत्व में सीवान जंकशन को बेस बना कर करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गयी. यह जांच छपरा-सीवान तथा सीवान-थावे रेलखंड पर हुई.जांच में करीब दो सौ रेलयात्री बिना टिकट पकड़े गये. इन यात्रियों से भाड़े व जुर्माने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 6:04 PM

सीवान . शनिवार को आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एके गुप्ता के नेतृत्व में सीवान जंकशन को बेस बना कर करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गयी. यह जांच छपरा-सीवान तथा सीवान-थावे रेलखंड पर हुई.जांच में करीब दो सौ रेलयात्री बिना टिकट पकड़े गये. इन यात्रियों से भाड़े व जुर्माने के रूप में करीब 50 हजार रुपये वसूल कि ये गये. आरपीएफ निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि आठ लोगों को रेल की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि चार लोगों पर स्टेशन पर गंदगी फैलाने के आरोप में पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. टिकट जांच से रेलयात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए कतार लग गयी.

Next Article

Exit mobile version