संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने ओपीडी में जड़ा ताला

सीवान : सदर अस्पताल में शनिवार को संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने ओपीडी, टीकाकरण, टीबी विभाग से बल पूर्वक डॉक्टरों व मरीजों को बाहर निकाल कर ताला लगा दिया. शिशु रोग ओपीडी व महिला ओपीडी में प्रदर्शन व हंगामा किया. इससे डॉक्टर दहशत में आ गये और वे सीएस के पास शिकायत करने गये, लेकिन कोई भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 6:45 AM
सीवान : सदर अस्पताल में शनिवार को संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने ओपीडी, टीकाकरण, टीबी विभाग से बल पूर्वक डॉक्टरों व मरीजों को बाहर निकाल कर ताला लगा दिया. शिशु रोग ओपीडी व महिला ओपीडी में प्रदर्शन व हंगामा किया.
इससे डॉक्टर दहशत में आ गये और वे सीएस के पास शिकायत करने गये, लेकिन कोई भी पदाधिकारी नहीं मिले.हद तो उस समय हो गयी, जब सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक ने एक कर्मचारी से ताला मंगा कर स्वयं ओपीडी में लगा दिया.उसके बाद टीबी वार्ड में ताला लगाने के लिए चल दिये.
इससे ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने आये गरीब लोगों को काफी परेशानी हुई. करीब दो बजे तक संविदाकर्मियों ने सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया. इस दौरान विभाग के पदाधिकारी सिविल सजर्न,एसीएमओ, डीआइओ तथा उपाधीक्षक नजर नहीं आये. शुक्रवार की स्थिति को देखते हुए शनिवार को लोगों को कोई असुविधा नहीं हो इसकी व्यवस्था अस्पताल प्रशासन ने नहीं की थी. उपाधीक्षक कुछ समय के लिए सदर अस्पताल आये, लेकिन उसके बाद दिखायी नहीं दिये.
अपर कार्यपालक निदेशक के अनुरोध का नहीं दिखा असर : राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक राहुल कुमार ने अपने पत्रंक 2469/29/05/15 के द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारियों व वरीय पुलिस अधीक्षकों को पत्र देकर अनुरोध किया था कि राज्य में एक जून से संविदा कर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं.
संविदाकर्मियों ने राज्य स्वास्थ्य समिति व जिला स्वास्थ्य समितियों में ताला लगाने की बात कही है. अपर कार्यपालक निदेशक ने राज्य के सभी जिला स्वास्थ्य समितियों में ताला लगाने की घोषणा के मद्देनजर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों को लगाने का अनुरोध किया था. इसके बावजूद जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सदर अस्पताल परिसर में नहीं की.

Next Article

Exit mobile version