मेडिकल परीक्षा में तबरेज को मिला 273 वां रैंक
फोटो- 02-तबरेज आलम बड़हरिया . प्रखंड के हरपुर गांव के पूर्व प्रधानाध्यापक नूर आलम व बीवी रजिया बेगम के पुत्र तबरेज आलम ने बिहार कंबाइंड इंट्रेंस कंपटैटिव एक्जाम की सामान्य कोटि में 273 वां रैंक ला कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. तबरेज ने मेडिकल परीक्षा में 273 वां रैंक प्राप्त किया है. […]
फोटो- 02-तबरेज आलम बड़हरिया . प्रखंड के हरपुर गांव के पूर्व प्रधानाध्यापक नूर आलम व बीवी रजिया बेगम के पुत्र तबरेज आलम ने बिहार कंबाइंड इंट्रेंस कंपटैटिव एक्जाम की सामान्य कोटि में 273 वां रैंक ला कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. तबरेज ने मेडिकल परीक्षा में 273 वां रैंक प्राप्त किया है. तबरेज के बड़े भाई शमशीर आलम शिक्षक हैं , जबकि छोटा भाई अताउल्लाह आलम इंजीनियर है. तबरेज की इस सफलता से परिजनों के साथ ही गांववासियों में खुशी है.