तरवारा : जीवी नगर थाने के कार्यरत महाराजगंज अंचल के 21 चौकीदार व दो दफादारों का लगभग पांच माह से वेतन भुगतान नहीं होने पर वे भुखमरी के कगार पर है, जबकि विभाग द्वारा वेतन भुगतान का आवंटन हो चुका है. चौकीदारों व दफादारों का कहना है कि हम सभी महाराजगंज अंचल का चक्कर लगाते-लगाते थक गये हैं.
चौकीदार राजेश्वर यादव, चंद्रिका चौधरी, तारकेश्वर साह व दफादार लाल बाबू सिंह आदि ने बताया कि इस थाने में महाराजगंज, पचरुखी, बड़हरिया तथा गोरेयाकोठी अंचल के चौकीदारों व दफादारों का वेतन आवंटन होते ही भुगतान हो गया है. चौकीदार राजेश्वर यादव ने महाराजगंज अंचल के क्लर्क विनोद राम पर आरोप लगाया कि इनके मनमाने रवैये के चलते पांच माह से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है.