समिति को दरकिनार कर निकाली जा रही राशि
महाराजगंज : नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पसनौली में 14 सदस्यीय शिक्षा समिति का गठन दो फरवरी, 2014 को किया गया था.पसनौली गांव के गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में शिक्षा समिति का गठन पर्यवेक्षक संजय पांडेय की उपस्थिति में किया गया था, जिसमें वार्ड पार्षद इंशाद आलम को अध्यक्ष व […]
महाराजगंज : नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पसनौली में 14 सदस्यीय शिक्षा समिति का गठन दो फरवरी, 2014 को किया गया था.पसनौली गांव के गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में शिक्षा समिति का गठन पर्यवेक्षक संजय पांडेय की उपस्थिति में किया गया था,
जिसमें वार्ड पार्षद इंशाद आलम को अध्यक्ष व सचिव पसनौली निवासी रजिया खातून को बनाया गया था. खाता संचालन के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी को बीइओ रामकुमार मांझी द्वारा पत्रंक 929 दिनांक 08/11/2014 को पत्र दिया गया था कि स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के आधार पर विद्यालय कार्य व्यवस्था के संचालन हेतु शमीमा खातून नगर शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय पसनौली, अंचल महाराजगंज को तत्काल प्रभाव से विद्यालय प्रभारी बनाया गया है.
बावजूद इसके कमेटी का खाता बैंक में नहीं खोला गया. वहीं विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका गीता द्वारा छात्रों की पोशाक राशि, मध्याह्न् भोजन राशि आदि विद्यालय मरम्मती के नाम पर निकाल ली गयी.
क्या कहते हैं अध्यक्ष
12 महीने बीत जाने के बावजूद भी शिक्षा समिति का बिना सहयोग लिए मनमाने तरीके से प्रखंड के बीइओ की मिली-भगत से विद्यालय कोष की राशि की बंदरबांट की जा रही है. विद्यालय की खाता-बही भी नहीं है, जिसे सूचना के अधिकार के तहत मांगा भी गया था. तीन माह बीत जाने के बावजूद भी सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी. इसको लेकर विद्यालय के पोषक क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. किसी दिन लोगों का गुस्सा फूट सकता है.
इंशाद आलम उर्फ कैश
पूर्व नपं उपाध्याक्ष सह वार्ड पार्षद महाराजगंज
क्या कहते हैं बीइओ
इस संबंध में प्रखंड के बीइओ से बात की गयी,तो बताया गया कि विद्यालय बंद है. विद्यालय खुलने के बाद सारे तथ्यों की जांच की जायेगी.
रामकुमार मांझी, बीइओ महाराजंगज