11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण

सीवान. शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी परिवाद पत्र के आधार पर पुलिस ने दर्ज की है. दरौली थाना कांड संख्या 90/15 में मृत्यंुजय माली की पत्नी रीता देवी ने गांव के ही सत्येंद्र माली, बिगन देवी, नंददेव माली के खिलाफ शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज […]

सीवान. शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी परिवाद पत्र के आधार पर पुलिस ने दर्ज की है. दरौली थाना कांड संख्या 90/15 में मृत्यंुजय माली की पत्नी रीता देवी ने गांव के ही सत्येंद्र माली, बिगन देवी, नंददेव माली के खिलाफ शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है. रीता देवी ने यह आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं करने पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया गया था.आइटी एसोसिएशन समिति गठित फोटो : 17- बैठक के दौरान उपस्थित व्यवसायी लोग सीवान. सीवान आइटी एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार की देर शाम सीवान के ललन कॉम्प्लेक्स में हुई. इस बैठक में समिति का गठन सर्व सम्मति से किया गया .साथ ही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. समिति में अध्यक्ष-नीरज शर्मा, सचिव-संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष-आशुतोष कुमार बनाये गये. वही समिति के सदस्य के रूप में राजेश तिवारी, कमलमणि पांडेय, राहुल राय, इरफान खान मनोनीत हुए. मीडिया प्रभारी एमएस सांईं इन्फोटेक के नीलमणि पांडे बनाये गये. बैठक में पलक इन्फोटेक, सेस इन्फोटेक, एमएस विजन, विशाल इंफोसोलुशन, अंजलि सिस्टम, मिश्रा कंप्यूटर, हिंद कंप्यूटर, एराइज कंप्यूटर, विनायक क ंप्यूटर के प्रोपराइटर शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें