माले प्रत्याशी सोहिला 16 को करेंगी नामांकन
सीवान . आगामी एमएलसी चुनाव के मद्देनजर भाकपा माले प्रत्याशी सोहिला गुप्ता 16 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस आशय का निर्णय मंगलवार को हुई बैठक के दौरान लिया गया. जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने भाजपा व महा गंठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही दलों ने शराब माफियाओं को उतार कर […]
सीवान . आगामी एमएलसी चुनाव के मद्देनजर भाकपा माले प्रत्याशी सोहिला गुप्ता 16 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस आशय का निर्णय मंगलवार को हुई बैठक के दौरान लिया गया. जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने भाजपा व महा गंठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही दलों ने शराब माफियाओं को उतार कर अपने मंसूबों का परिचय दे दिया है. श्री चौरसिया ने वोटरों से आह्वान किया कि लोक तंत्र की मर्यादा से खिलवाड़ करनेवाली इन दोनों पार्टियों से सचेत रहने की आवश्यकता है. पार्टी के कार्यकर्ताओं से धनबल व बाहु बल को परास्त करते हुए एकजुट होकर जीत सुनिश्चित करने की अपील श्री चौरसिया ने की. इस मौके पर सुमन कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित थे.