20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांस की कोठ में घुसी बाइक, युवक की मौत

पांच दिन पहले हुई थी युवक की शादी मेहमानों को बस स्टैंड पहुंचा कर घर लौट रहा था युवकपरिजनों का चीत्कार सुन उपस्थित लोगों की आखें नमफोटो- 19 रोते-बिलखते परिजन बसंतपुर (सीवान). थाना क्षेत्र के मशान माई के पास एनएच 101 के पास करचोलिया जानेवाली सड़क पर गुरुवार को सूर्यपुरा के पास अनियंत्रित बाइक बांस […]

पांच दिन पहले हुई थी युवक की शादी मेहमानों को बस स्टैंड पहुंचा कर घर लौट रहा था युवकपरिजनों का चीत्कार सुन उपस्थित लोगों की आखें नमफोटो- 19 रोते-बिलखते परिजन बसंतपुर (सीवान). थाना क्षेत्र के मशान माई के पास एनएच 101 के पास करचोलिया जानेवाली सड़क पर गुरुवार को सूर्यपुरा के पास अनियंत्रित बाइक बांस के कोठ में घुस गयी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक सूर्यपुरा निवासी हरदेव प्रसाद पाल का 25 वर्षीय पुत्र रविशंकर प्रसाद था. परिजनों ने उसे बसंतपुर पीएचसी में लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पीएचसी में थानाध्यक्ष अरविंद पासवान दल-बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. युवक के पिता हरदेव प्रसाद पाल का बयान लिया गया. बताया जाता है कि युवक की शादी पांच जून को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के महुआ निवासी मदन पाल की पुत्री पुष्पा देवी के साथ हुई थी. गुरुवार को घर आये मेहमानों को बस स्टैंड पहुंचा कर घर वापस जा रहा था. तभी बाइक अनियंत्रित होकर बांस के कोठ में घुस गया, जिससे बांस का खोमचा गरदन में घुस गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है. रविशंकर पाल अपने दो भाइयों में बड़ा था, जो पुणे में वेल्डर का काम करता था. छोटा भाई धनंजय पाल पिता के साथ घर पर रहता है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. चीत्कार सुन उपस्थित लोगों की आखें नम हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें