प्रशासन की सूझ-बूझ से मामला हुआ शांत

हसनपुरा . एमएच नगर थाने के धनौती हाता गांव में शव दफनाने को लेकर हुए आपसी विवाद को पुलिस प्रशासन ने गुरुवार की संध्या काफी मशक्कत के बाद सुलझा कर धनौती गांव निवासी 75 वर्षीय मृतक साहेब हुसैन के शव को उक्त भूमि में ही दफनाया गया़ गुरुवार की सुबह नौ बजे से ही विवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 4:04 PM

हसनपुरा . एमएच नगर थाने के धनौती हाता गांव में शव दफनाने को लेकर हुए आपसी विवाद को पुलिस प्रशासन ने गुरुवार की संध्या काफी मशक्कत के बाद सुलझा कर धनौती गांव निवासी 75 वर्षीय मृतक साहेब हुसैन के शव को उक्त भूमि में ही दफनाया गया़ गुरुवार की सुबह नौ बजे से ही विवाद की सूचना मिलते ही सीओ अजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मो यूसूफ, चैनपुर ओपी के मनोज कुमार सिंह व एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार पूरे दिन दोनों पक्षांे के साथ बैठक कर दोनों पक्षों से आपसी सौहार्द कायम रखने व न्यायालय पर विश्वास करने को कहा़ ज्ञात हो कि एक पक्ष का कहना था कि उक्त विवादित जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है़ इसलिए कोई नया काम नहीं करते हुए आम सड़क में शव को दफनाने से रोक लगायी गयी थी, जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि उक्त भूमि कब्रिस्तान है और शव को उसी जगह पर दफनाने की मांग पर अड़े थे़जबरन मार लीं हजारों की मछलियां हसनपुरा . एमएच नगर थाने के सैदपुरा गांव निवासी साधु लाल सिंह ने गांव के ही आठ-दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि उक्त लोगों ने शुक्रवार की सुबह दिनदहाड़े जबरन हजारों रुपये मूल्य की मछली मार लीं.जब इसकी सूचना मुझे मिली, तो मैं तालाब पर पहुंचा, तो उक्त लोग मार-पीट पर उतारू हो गये. इस मामले में साधु लाल ने स्थानीय थाना एमएच नगर में एक लिखित आवेदन देकर ललन सिंह, मदन सिंह, ददन सिंह, तारकेश्वर सिंह, शैलेश साह, अवधेश साह, विनोद साह, अशोक सिंह तथा विशाल सिंह को आरोपित किया है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version