2751 किसानों को मिली राशि
नौतन : प्रखंड के 2751 किसानों के खाते में फसल क्षतिपूर्ति की राशि को भेज दिया गया है. वहीं 114 किसानों के आवेदन को गलत पाये जाने के बाद निरस्त कर दिया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ नवनीत अभिनव भारती ने बताया कि फसल क्षति पूर्ति के लिए प्रखंड की नौ पंचायतों […]
नौतन : प्रखंड के 2751 किसानों के खाते में फसल क्षतिपूर्ति की राशि को भेज दिया गया है. वहीं 114 किसानों के आवेदन को गलत पाये जाने के बाद निरस्त कर दिया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ नवनीत अभिनव भारती ने बताया कि फसल क्षति पूर्ति के लिए प्रखंड की नौ पंचायतों से 2865 किसानों ने आवेदन दिया था. जांच के बाद किसानों के खाते में 82 लाख 40 हजार 313 रुपये भेज दिये गये. उन्होंने बताया कि आवेदन के आधार पर 600 हेक्टेयर में फसल नुकसान का अनुमान लगाया गया है.