दरौंदा में मारपीट में एक दर्जन घायल

दरौंदा : थाना क्षेत्र के दो गांवों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर संध्या चकरी मिठया निवासी रामेश्वर भारती व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:23 AM

दरौंदा : थाना क्षेत्र के दो गांवों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर संध्या चकरी मिठया निवासी रामेश्वर भारती व नंदा टोला निवासी चंद्रमा राय के बीच आपसी विवाद को लेकर तू तू-मैं मैं के बाद मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से चले लाठी-डंडे में चकरी मिठया निवासी प्रदीप भारती, सुमन भारती, रामेश्वर भारती, राजेश भारती, उमेश भारती, जगन्नाथ भारती, टुनटुन भारती व दूसरे पक्ष के नंदा टोला निवासी सुभाष यादव, चंद्रमा राय, संजय यादव तथा उपेंद्र यादव घायल हो गये. घायल रामेश्वर भारती व चंद्रमा भारती ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version