महा जाम में घंटों फंसा रहा कैदी वैन

सीवान : महा जाम से शहर में आने वाले हर कोई परेशान होता है. लोगों को जेपी चौक से बबुनिया मोड़, गोपालगंज मोड़ सहित अन्य जगह जाने में सोमवार को घंटों का समय लग गया. इस कारण तेज धूप में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. महा जाम के कारण जेपी चौक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:26 AM
सीवान : महा जाम से शहर में आने वाले हर कोई परेशान होता है. लोगों को जेपी चौक से बबुनिया मोड़, गोपालगंज मोड़ सहित अन्य जगह जाने में सोमवार को घंटों का समय लग गया. इस कारण तेज धूप में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. महा जाम के कारण जेपी चौक पर घंटों तक एक कैदी वैन भी फंसा रहा.
यही नहीं रिक्शाचालकों सहित दोपहिया व चरपहिया वाहन भी जाम में फंसे रहे. बड़हरिया मोड़ पर महा जाम के कारण वहां अस्पताल जानेवाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहां एक एंबुलेंस को करीब एक घंटा से अधिक जाम में फंसा रहा. इसी तरह स्टेशन से बबुनिया मोड़,जेपी चौक, तरवारा मोड़ सहित अन्य बस स्टैंडों में जाने वाले लोगों को टेंपो में घंटों तक बैठे रहना पड़ा. क्योंकि बबुनिया मोड़ से स्टेशन तक महा जाम लगा था. इसी तरह मुख्य बाइपास फतेहपुर में भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. जाम के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी,वहीं ट्रैफिक पुलिस जाम को हटाने में हलकान रही.
दूसरी ओर इसी जाम में भाजपा के कार्यकर्ता विधान परिषद चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशी का नामांकन कराने के लिए निकल गये. इससे स्थिति और भी दयनीय हो गयी. जाम की स्थिति इतनी खराब थी कि पूरा शहर दिन भर के लिए ठहर-सा गया. जब भाजपा के प्रत्याशी का नामांकन समाप्त हुआ, उसके बाद कुछ देर के लिए स्थिति ठीक हुई. उसके बाद फिर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

Next Article

Exit mobile version