दहेजलोभियों ने तीन बहुओं को किया बेघर, मामला दर्ज

बड़हरिया : सरकार व प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद दहेज लोभियों का आतंक जारी है व लगातार बहुएं घरों से निकाली जा रही हैं. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दहेज के लिए विवाहितों को बेघर व प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. गोपालगंज जिले के शोहरी पिपराही गांव निवासी मनीर अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:26 AM
बड़हरिया : सरकार व प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद दहेज लोभियों का आतंक जारी है व लगातार बहुएं घरों से निकाली जा रही हैं. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दहेज के लिए विवाहितों को बेघर व प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है.
गोपालगंज जिले के शोहरी पिपराही गांव निवासी मनीर अहमद की पुत्री शमा परवीन ने कोर्ट परिवाद संख्या 1224/15 के आधार पर थाना कांड संख्या 184/15 के तहत मामला दर्ज कराया है, इसमें पीड़िता शमा परवीन ने कहा है कि मेरी शादी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के नूर मोहम्मद के साथ 2011 में हुई थी.
शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. दो लाख रुपये नकद व एक बाइक के लिए घर से मारपीट कर निकाल दिया गया. पीड़िता ने अपने आवेदन में पति नूर मोहम्मद, सास अहमदी खातून, ननद रूबी खातून अब्दुलाह आदि को नामजद अभियुक्त बनाया है.
वहीं तेतहली गांव के एजाज अहमद उर्फ टुन्ना अहमद की पत्नी शबनम खातून ने कोर्ट परिवाद के आधार पर थाना कांड संख्या 185/15 के तहत मामला दर्ज कराते हुए अपने आवेदन में उल्लेखित किया है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने अपने पति एजाज अहमद, नजीमुल हक, जूही खातून, नजमा खातून, सास हबीबुन निशा , देवर एसरार अहमद को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं इसी गांव की नजरीन खातून ने कोर्ट परिवाद के आधार पर थाना कांड संख्या 186/15 के तहत का दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
उसने अपने आवेदन में पति नौशाद आलम, गरीब सांई, सास मुन्नी खातून, देवर सद्दाम सांई, लड्डू साई सहित अन्य लोगों पर मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष एलएन महतो ने बताया कि दहेज लोभियों को बख्शा नहीं जायेगा. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version