थावे रूट की दो पैसेंजर ट्रेनेंरद्द होने से यात्री हो रहे परेशान

सिंगल एसएलआर रेक आने पर कंट्रोल ने की रद्दआये दिन कोई-न-कोई कमी बता कर रद्द कर दी जाती हैं इस रूट की ट्रेनेंसीवान . सोमवार को सीवान-थावे रूट की दो पैसेंजर ट्रेनों को बिना पूर्व सूचना के रद्द कर दिया गया. इससे इस रूट से सफर करनेवाले दैनिक रेलयात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 11:04 AM

सिंगल एसएलआर रेक आने पर कंट्रोल ने की रद्दआये दिन कोई-न-कोई कमी बता कर रद्द कर दी जाती हैं इस रूट की ट्रेनेंसीवान . सोमवार को सीवान-थावे रूट की दो पैसेंजर ट्रेनों को बिना पूर्व सूचना के रद्द कर दिया गया. इससे इस रूट से सफर करनेवाले दैनिक रेलयात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. सोमवार को जो ट्रेनें रद्द हुईं, उसमें 55112 और 55113 शामिल हंै. ट्रेनों के रद्द होने का कारण रेक में सिंगल स्लीपर का होना बताया गया. ऐसी बात नहीं है कि सिंगल एसएलआर वाले रेक को नहीं चलाया जा सकता. इस संबंध में पूछने पर स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कंट्रोल ने सिंगल एसएलआर होने के कारण इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version