पिंडरा ने पिपरपाती को हराया
भगवानपुर हाट. नाइट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पिंडरा ने पिपरपाती को एक रन से पराजित कर दिया. निर्धारित 16 ओवरों के इस मैच में टॉस जीत कर पिपरपाती ने 14.2 ओवरों में 113 रन बनाये. वहीं जवाब में पिंडरा की टीम ने 15वें ओवर में 114 रन बना कर मैच जीत लिया. […]
भगवानपुर हाट. नाइट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पिंडरा ने पिपरपाती को एक रन से पराजित कर दिया. निर्धारित 16 ओवरों के इस मैच में टॉस जीत कर पिपरपाती ने 14.2 ओवरों में 113 रन बनाये. वहीं जवाब में पिंडरा की टीम ने 15वें ओवर में 114 रन बना कर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच पिंडरा के टीम को दिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में भगवानपुर कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे. मौके पर संचालक मनान अली, रंजीत चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, सुजीत कुमार, शैलेश कुमार, सिपाही कुमार समेत अन्य मौजूद थे. किसान सलाहकारों की हड़ताल से योजनाएं बाधित भगवानपुर हाट . किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर किसान सलाहकारों की हड़ताल 26 वें दिन भी जारी रही. अपने सामंजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे किसान सलाहकारों के कारण किसानों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं बाधित हो रही हैं. सरकार के द्वारा जो अनुदानित दर पर खाद, बीज या अन्य योजनाओं का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है. खेती पर हड़ताल का स्पष्ट असर दिख रहा है. संघ के प्रदेश प्रवक्ता अब्दुल कादिर ने बताया कि किसानों के हित में सरकार को जल्द हड़ताल समाप्त करानी चाहिए.