प्राणप्रतिष्ठा को ले निकाली कलशयात्रा
फोटो- 07- कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु. बड़हरिया . प्रखंड के ज्ञानी मोड़ में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान प्राणप्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. बैंड-बाजे, हाथी – घोड़े व सैकड़ों वाहनों के साथ यज्ञ स्थल से निकली कलशयात्रा बदजीमी स्थित बाण गंगा दाहा नदी के तट पर पहुंची, जहां महिलाओं व कन्याओं […]
फोटो- 07- कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु. बड़हरिया . प्रखंड के ज्ञानी मोड़ में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान प्राणप्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. बैंड-बाजे, हाथी – घोड़े व सैकड़ों वाहनों के साथ यज्ञ स्थल से निकली कलशयात्रा बदजीमी स्थित बाण गंगा दाहा नदी के तट पर पहुंची, जहां महिलाओं व कन्याओं ने जल भरी की. उसके बाद आचार्य पं सोनू पांडेय, पं दीपक पांडेय, रामाशीष तिवारी, विजय दूबे आदि ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश कराया. उसके बाद श्री मारुति नंदन महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. महायज्ञ के संयोजक रामायण बाबा ने बताया कि इस अवसर पर मानस हंस विभूति नाथ दूबे व मानस कोकिला मंशा पांडेय का प्रवचन होगा. उन्होंने बताया कि महायज्ञ 24 जून तक चलेगा. इसमें अयोध्या के विष्णु प्रभाकर की रामलीला मंडली अपना प्रदर्शन करेगी. इस अवसर पर मुख्य यजमान रामेश्वर तिवारी, सत्येंद्र मिश्र, सुदर्शन साह, दिनेश साह आदि के अलावा भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह, रिंकु तिवारी, जदयू नेता विनोद सिंह कुशवाहा, सरपंच अखिलेश सिंह, मनोज सिंह, आमोद सिंह, जितेंद्र प्रसाद, त्रिभुवन भगत, उपेंद्र सिंह, संतोष यादव, अनिल सिंह, संतोष प्रसाद, आदि उपस्थित थे. मौके पर थानाध्यक्ष एलएन महतो व अशोक सिंह पूरे दल-बल के साथ शामिल थे.