सुशीला अभय की तीसरी पुण्य तिथि पर हुआ कार्यक्रम (असं)
विज्ञापन दाता की खबर फोटो- 19 तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते परिजन व अन्य सीवान. मंगलवार को समाज सेवी सुशीला अभय की तीसरी पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक संपन्न हुआ. महाराजगंज के पुरानी बाजार स्थित पूर्व विधायक स्व. उमाशंकर प्रसाद के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. सुशीला अभय के चित्र पर फुल […]
विज्ञापन दाता की खबर फोटो- 19 तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते परिजन व अन्य सीवान. मंगलवार को समाज सेवी सुशीला अभय की तीसरी पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक संपन्न हुआ. महाराजगंज के पुरानी बाजार स्थित पूर्व विधायक स्व. उमाशंकर प्रसाद के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. सुशीला अभय के चित्र पर फुल माला चढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा हीं समाज के सुधार हेतु कार्य किया. गरीब बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में हमेशा सार्थक कदम उठाया. श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों देवंद्र कुमार अभय, नगर पार्षद मंजु देवी, नाग मणी सिंह, हरिशंकर , आशीष , भरत ठाकुर, के पूर्व अध्यक्ष राम राज प्रसाद, ई. प्रमोद रंजन तथा सुशांत सिंह शामिल थे. इसके पूर्व प्रसिद्ध गायक मनन गिरि द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया.