पीआरएस कर्मियों की संबिदा होगी रद्द (असं)
सीवान: पीआरएस कर्मियों के हड़ताल पर जाने से जहां मनरेगा का काम पूरी तरह ठप हो गया हे वही इन कर्मियों से तीन दिन कि भीतर सरकार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी ने कार्यो का अभिलेख मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को सौपने का निर्देश दिया हैं. ऐसी नही करने वाले कर्मियों पर जहां प्राथमिकी दर्ज […]
सीवान: पीआरएस कर्मियों के हड़ताल पर जाने से जहां मनरेगा का काम पूरी तरह ठप हो गया हे वही इन कर्मियों से तीन दिन कि भीतर सरकार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी ने कार्यो का अभिलेख मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को सौपने का निर्देश दिया हैं. ऐसी नही करने वाले कर्मियों पर जहां प्राथमिकी दर्ज होगी वही उनका अनुबंध भी रद्द कर दिया जायेगा. मालूम हो कि पीआरएस कर्मियों के 4 अप्रैल से हड़ताल पर चले जाने के बाद मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजना के सफल संचालन में काफी ठेस पहुचा है जिसकों लेकर सरकार भी दबाव में आ गयी हैं. वही दूसरी ओर इस काम को कराने के लिये सरकार ने इंदिरा आवास सहायक व जीविका के सहयोग से कराने का निर्णय लिया हैं. इसी के परिप्रेक्ष्य में मानव दिवस का सृजन करने व योजना के संचालन के लिये यह कदम उठाया गया हैं.