शादी के 17 साल बाद घर से बहु गायब (असं)
मैरवा(सीवान). थाना क्षेत्र के छोटका मांझा गांव के कमलेष मंाझाी की पत्नी गायब कर दी गई है. जिसकी शादी 1998 में हुआ था. यह जानकारी मैरवा पुलिस केा उक्त विवाहिता का भाई दरौली निवासी सुशील कुमार मांझी ने दिया है. उसने उसके ससुराल वालों पर उसे जान से मार कर गायब कर देने का आरोप […]
मैरवा(सीवान). थाना क्षेत्र के छोटका मांझा गांव के कमलेष मंाझाी की पत्नी गायब कर दी गई है. जिसकी शादी 1998 में हुआ था. यह जानकारी मैरवा पुलिस केा उक्त विवाहिता का भाई दरौली निवासी सुशील कुमार मांझी ने दिया है. उसने उसके ससुराल वालों पर उसे जान से मार कर गायब कर देने का आरोप लगाया है. इसके लिए एक आवेदन पुलिस को देकर बहानोई कमलेश मांझी को आरोपित किया है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.